How to Take Your Business Online Today ?- The Digital Sarathi
आज कल हर चीजे online होते जा रही है, चाहे वो शॉपिंग हो या टिकट booking हो । आज कल हर कोई अपने business को ऑनलाइन करना चाहता है ।
इसे online business काफी तेज़ी से grow कर रहा है । आज हम इस लेख मे जानेंगे की How to take your business online today ? और आप अपने offline business को ऑनलाइन कैसे ले जा सकते है ।
How to Take Your Business Online Today ?
Online business करने के लिए आपके पास एक unique idea होना चाहिये जो दूसरो से हट के हो और आप दूसरो को क्या नया दे सकते है, या फिर आपके पास एक local बिज़नेस होना चाहिये । जिसे आप अपने लोकल business को online ले जा सके ।
दुनिया भर मे लाखो करोड़ो लोग अपने business को कर रहे है और आपको इनके बीच टिके रहना है तो आपको कुछ हट के करना पड़ेगा । चलिये अब हम आपको बताते है की आप अपने business को online कैसे ले जा सकते है ।
- Website Creation and Setup
- Social Media Account Creation
- Google My Business Listing
- Local Business Listing
Website Creation and Setup
Online business start करने के लिए सबसे जरुरी है एक प्लेटफॉर्म यानी वेबसाइट जिसे आप लोगो से जुड़े रहे । अगर आपको online business शुरू करना है तो उसके लिए वेबसाइट बहुत जरुरी है । जिसे आप अपने service या product को sell यानी बेच सकते है ।
उसके अलावा आप अपने वेवसाइट और sells को 24×7 track यानी monitor कर सकते है । जिसे आपको ये पता चलता रहेगा कि आपके वेबसाइट पे कितने लोग आते है, कितने समय तक आपके वेबसाइट पर रहते है और आपके service या प्रॉडक्ट को purchase यानी खरीद रहे है सब आप track कर सकते है । इससे आपकी reach काफी बढ़ जाती है । आपको और भी काफी सारे benefits मिलते है ।
अगर आपको Web Development की जानकारी है तो आप खुद अपना वेबसाइट setup और design कर सकते है । अगर आपको इन सबकी जानकारी नही है तो आप किसी Digital Marketing Company या फिर Web Developer को Hire कर सकते है ।
Social Media Account Creation
अगर आप एक online business start कर रहे है तो , Social Media Account बहुत जरुरी है । जिसे आप social media के जरिये लोगो से जुड़े रहेंगे और साथ ही साथ अपने service या product को social media के जरिये promote कर सकते है । जिसे आपके business मे काफी growth होगी ।
आप अलग-अलग social media पे account बना सकते है । जैसे – Facebook Page, Instagram Account, Twitter Account, LinkedIn Account आदि । इन सारे Social Media Accounts पे आप अपने प्रॉडक्ट या service को promote कर सकते है ।
Google My Business Listing
Google My Business एक फ़्री टूल है । जिसकी मदद से आप अपने business प्रोफाइल बना के अपने business को Google Search और Google Map के जरिये promote कर सकते है ।
इसकी मदद से हम अपने लोकल business को List कर सकते है और इसकी मदद से आप अपने business को manage भी कर सकते है और इसके साथ साथ आप अपने customer के साथ interact कर सकते है ।
अगर आपके पास एक business वेबसाइट है तो आप Google My Business की मदद से लोकल traffic बढ़ा सकते हैं । अगर आप Google My Business के लिए अप्लाई करना चाहते है तो उसके लिए आपके पास NAP होना चाहिये ।
NAP का Full Form-
N- Name ( Business, Shop or Organization )
A- Physical Address
P- Phone Number
इन सभी details को Google Map और Google My Business मे ऐड कर सकते है ।
Local Business Listing
Google My Business Listing के साथ साथ Local Listing भी बहुत जरुरी है । India मे काफी सारे free business listing websites है । जहाँ पे आप अपने business फ़्री में लिस्ट कर सकते है ।
- Just Dial
- IndiaMart
- Crunchbase
- Sulekha
- Trade India
- Hot frog
- Free listing India
- Grotal
- Yalwa
Conclusion-
हम उम्मीद करते है की आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको समझ मे आ गया होगा कि How to take your Business online Today ? और अगर आप भी अपना खुद का कोई business start कर रहे है, और उसे online ले जाना चाहते है,
लेकिन आपको कोई idea नही है कि, कैसे क्या करना है तो आप Narendra Gupta से contact कर सकते है। ये आपको A to Z जानकारी देंगे, कि ऑनलाइन business कैसे start करना है और उस business को कैसे grow करना है ।